प्राक्कथन
विभागीय योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों में पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से कार्यक्रमो तथा कार्यकलापों का वर्गीकरण करते हुये अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक़्फ़ विभाग का कार्यपूर्ति दिग्दर्शक आय-व्ययक (परफारमेन्स बजट) प्रस्तुत किया जा रहा है। आशा है कि इससे आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि एवं आवंटित परिव्यय के उपभोग पर सूक्ष्म नियंत्रण रखने तथा उसके समतुल्य उपलब्धियाँ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और समाज के अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान से सम्बन्धित योजनाओं को गतिशील एवं अधिक प्रभावशाली बनाने में विभाग सफल होगा।